HMC

P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha)

Tourist attraction in Prayagraj

Updated: March 01, 2024 09:17 AM

P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha) is located in Prayagraj (City in India), India. It's address is B-tiya, girls hostel, 40E, PC Banerjee Rd, adjacent rajkamal, Karanpur, Allen Ganj, Kochi, Prayagraj, Uttar Pradesh 211002, India.

B-tiya, girls hostel, 40E, PC Banerjee Rd, adjacent rajkamal, Karanpur, Allen Ganj, Kochi, Prayagraj, Uttar Pradesh 211002, India

FV97+3C Allen Ganj, Prayagraj, Uttar Pradesh, India

Questions & Answers


Where is P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha)?

P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha) is located at: B-tiya, girls hostel, 40E, PC Banerjee Rd, adjacent rajkamal, Karanpur, Allen Ganj, Kochi, Prayagraj, Uttar Pradesh 211002, India.

What are the coordinates of P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha)?

Coordinates: 25.4677057, 81.8635514

P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha) Reviews

Anuj Shukla
2023-09-19 03:39:11 GMT

पिया मिलन चौराहा या PMC ....
दर्शन कर लीजिए ऐतिहासिक महत्व के चौराहे का 🤣🤣।

आई इसके ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर नजर डालते हैं।
वैसे तो ज्यादातर चौराहे इसलिए जाने जाते हैं कि वहां पर कोई ना कोई विशेष व्यापार होता है और उसे शहर की अर्थव्यवस्था चलती है लेकिन प्रयागराज में वही कुछ ऐसे भी चौराहे हैं जो सिर्फ प्यार बांटते हैं और यहां वही होता है पीएमसी यानी पिया मिलन चौराहा किसी समय यह चौराहा कॉलेज के छात्रों का एक प्रमुख ठिकाना रहा है मिलना हो या फिर चाय पर चर्चा करने का। और इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का अधिक बोल वाला है इस चौराहे पर क्योंकि इस चौराहे की लगभग जितनी दुकान हैं सभी इन छात्रों की वजह से चलती हैं और यही छात्र इन दुकानदारों के मुख्य ग्राहक है इसलिए यह चौराहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के गिरफ्त में हैं हो भी क्यों ना पास में
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का महिला छात्रावास जो स्थित है जिसको सरोजिनी नायडू छात्रावास के नाम से जाना जाता है शॉर्ट में लोग wh भी बुलाते हैं ऐसे में चौराहे के पास छात्रों की भीड़ लगना स्वाभाविक है कॉलेज में पढ़ने वाले जो युवा है उन सभी कि औसत उम्र 22, 23,24 होती है। यह जो दौर होता है जहां हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है ऐसे में कोई साथी की तलाश में तो कोई अपने बनाए हुए साथी से मिलने के बहाने यहां अक्सर शाम से जुटना शुरू हो जाते थे और देर शाम तक रहते थे। उसे समय सोशल मीडिया ने युवाओं को अपने आहोश में नहीं लिया था और कोई कोई ही परिचय रहा होगा FB और इंटरनेट से ऐसे में किसी विषय पर सलाह लेनी हो तो सीनियर की तलाश कि जाती थी और यह सीनियर इस चौराहे पर बड़ी आसानी से मिल जाते थे जो नोट्स सिलेबस और कुछ सफल होने की कारगर रणनीतियां साझा करते थे ऐसे में मुलाकात के लिए कोई तो जगह होनी चाहिए थी और वह जगह पीएमसी चौराहा थी उस जमाने में केएफसी.. पिज़्ज़ा हट... डोमिनो'एस जैसे सोचले शहर में ना थे शहर में सिर्फ नाश्ते की दुकान हुआ करती थी जहां पर चाय,समोसा, दही-जलेबी, रसगुल्ला एवं अन्य मिठाइयां ही मिला करती थी
ऐसे में चाय की बेहतरीन चुस्की नाश्ते के साथ सीनियर की ज्ञानवर्धक बातें से छात्रों को आकर्षित करने लगा था

महिला छात्रावास होने के कारण इस चौराहे पर एक ऐसा गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है जो डायमंड जुबली, हॉलैंड हाल और केपीयूसी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों के साथ-साथ हि सलोरी, बाघागाड़ा, एलनगंज एवं अल्लापुर की डेलिगेशीयो में रहने वाले छात्रों कुछ सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता था।
जिसे आज तक न्यूटन की औलादे भी नहीं समझ पाई। और नहीं आगे समझ पाएंगी। क्योंकि विज्ञान के समीकरण और वास्तविक जीवन बहुत ही अलग होता है
और इसी गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव में कई सारे रिश्ते पनपते हैं। हालांकि बात दूसरी है सभी को चंदन और सुधा के प्रेम के कि तरह प्रसिद्ध ना मिल सकी लेकिन कई प्रेम कहानी आज भी इस चौराहे पर बनती बिगड़ती हैं लेकिन कुछ को ही नामांकित किया गया है और बहुत सी करनी बाकी है और यहां प्रेम कहानी आने वाले समय में भी बनती रहेंगी .....
आज के समय में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जो मोहब्बत की दुकान पूरे भारत में खोलना चाहते हैं वह शायद कई सालों से लल्ला चुंगी पर चलती आ रही है और आगे भी चलती रहेगी.....
PMC एक ऐसा चौराहा है
जहाँ से विरह ,विश्वास, प्रतीक्षा,खुशी और पीडा़ के मार्ग निकलते हैं।

जो सहज ही लड़कों को इस चौराहे तक पहुंचा देता है। धीरे-धीरे साइबर कैफे, फार्म, फोटो स्टेट की दुकान भी खुली और वह युवाओं के आकर्षण का मुख्य कारण बनी क्योंकि ऐसी जगह कौन नहीं जाना चाहेगा जहां काम के साथ-साथ नयन सुख और आंखें चार होने की संभावना ज्यादा हो। यह ऐसी जगह है जहां एक साधारण से लड़के के प्रेम में पड़ जाने और प्रेमी हो जाने की संभावना अधिक है
यह चौराहा उस समय से छात्र-छात्राओं से आबाद रहा है जब इलाहाबाद को IAS की फैक्ट्री कहा जाता था इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन मतलब भविष्य के आईएएस अधिकारी तमाम लोग जो प्रयागराज शहर आए और उन्होंने आकर पढ़ाई की वह सभी यहां पर चाय पीकर नोट्स बदलकर और कई समसामयिक चर्चाएं कर इस चौराहे के साक्षी बने आज भी बहुत से लोग अपने पुराने दिनों को याद करते हैं यही कारण है कि पुरातन छात्रों ने सभी छात्रों को संगठित करने के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप भी बनाया है....
फेसबुक पर "लाला की चुंगी प्रयागराज" जहां सैकड़ो की संख्या में पुरातन छात्र जुड़े हैं इतना ही नहीं 2014 में ऑफलाइन मुलाकात के संबंध में हिंदुस्तान अकैडमी में कार्यक्रम रखा गया और 2018 चित्रकूट में एक समागम रखा गया था जहां पुरातन छात्र का जमावड़ा हुआ जिसमें कोई अधिकारी, कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई वकील, कोई जज तो कोई संत बनकर समागम में पहुंचा और अपने पुराने बीते दिनों को याद करते हैं....

अभी चौराहे पर जब छात्र

Write a review of P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha)


P.M.C. Chauraha(Piya Milan Chauraha) Directions
About Prayagraj
City in India

Prayagraj, also known as Allahabad, is a metropolis in the Indian state of Uttar Pradesh. It is the administrative headquarters of the Prayagraj district, the most populous district in the state and 13th most populous district in India and the Prayagraj division. source

Top Rated Addresses in Prayagraj

Addresses Near Prayagraj